स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) बीते वर्ष रिलीज हुई प्रसिद्ध कन्नड फिल्म “कांतारा” में नजर आए अभिनेता ऋषभ शेट्टी जल्द ही मध्यप्रदेश की लोकेशन पर अपनी अगली अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर सकते हैं। मध्यप्रदेश टूरिस्ट बोर्ड के उप संचालक युवराज पडोले द्वारा ऋषभ शेट्टी को फिल्म शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश मे आमंत्रित किया गया। जिस पर ऋषभ शेट्टी द्वारा हामी भी भरी गई हैं।

हाल ही मे फिल्म जगत के सबसे सम्माननीय पुरूस्कार दादा सहाब फाल्के अवार्ड सेरेमनी में एम पी टूरिज्म बोर्ड से उप संचालक युवराज पडोले शामिल हुए। जहां युवराज पडोले द्वारा सभी निर्माता, निर्देशक और अभिनेताओं को एम पी में शूट करने और यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता का भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया गया। साथ युवराज पडोले ने शूटिंग की अनुमती, लोकेशन के चयन और हर स्तर पर शूटिंग मे सहयोग प्रदान करने की बात कही।

अभिनेता ऋषभ शेट्टी को भी दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी के चलते पडोले ने अवॉर्ड सेरेमनी के बाद ‘कांतारा’ फेम अभिनेता ऋषभ शेट्टी से बात चीत की और मध्यप्रदेश मे शूटिंग करने का प्रस्ताव दिया। ऋषभ ने एम पी टूरिज्म द्वारा फिल्म जगत के लिए किए जा रहे योगदानों पर खुशी जताई। साथ ही एम पी में शूट करने के लिए रुचि भी दिखाई। बता दे अभिनेता ऋषभ शेट्टी को भी दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया हैं।
एम पी टूरिज्म बोर्ड ने ऋषभ शेट्टी को 15 दिन मे शूटिंग की परमिशन देने की बात कही। इसके अलावा शूटिंग के लिए होटल रिजॉर्ट में रुकने पर भी छूट प्रदान की जाएगी।