रैड एफएम कर रहा है इंडिया के सबसे बड़े मीम मास्टर की खोज…
भोपाल (TNA News Network) इंडिया का जाना-माना रेडियो एंड एंटरटेनमेन्ट नेटवर्क 93.5 रैड एफएम लाया है अपना नया कैंपेन, “मीम मचाओ”। इंडिया के सबसे बड़े मीम स्टार की खोज करने वाला ये कॉम्पिटिशन 20 फरवरी से शुरू हो गया है । रैड एफएम का कॉन्टेस्ट मीम मचाओ राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और कोलकाता के 12 शहरों में हो रहा है ।

इस कैंपेन के 4 स्टेजस होंगे और हमारी जूरी हर शहर से कॉम्पिटिटर्स को शॉर्टलिस्ट करेगी । मीम मेंटर्स/ जूरी में भारत के मीम ओनर्स शामिल होंगे जैसे ट्रोल्स ऑफिशियल के सुरील जैन, लोग क्या सोचेंगे के नील शाह, एडल्ट सोसाइटी के रोहित गोयल, द इंडियन सरकाज़्म के अर्चित मदान और मणिक थटाई जिन्होंने वायरल ऐज नगर पालिका मीम क्रिएट किया था।
टॉप 5 मीम स्टार्स को अट्रैक्टिव कॅश प्राइज से सम्मानित किया जाएगा, साथ ही उन्हें भारत के टॉप मीम पेजेज़ के साथ इंटर्नशिप जीतने का मौका भी मिलेगा।
इस मौके पर निशा नारायणन, डायरेक्टर एवं सीओओ, रैड एफएम एण्ड मैजिक एफएम ने कहा, ‘‘रैड एफएम हमेशा से यूथ के इंटरेट्स को ध्यान में रखतें हुए
वही लाता है जो उन्हें पसंद है। आज के डिजिटल दौर में मीम कल्चर इतनी तेज़ी से बढ़ा है कि अपने इमोशन को एक्सप्रेस करना, कनेक्शन बनाने, एंटरटेमेंट और सोसिटी को अट्रैक्टि करने का नया विज़ुअल टूल बन चुका है। मीम्स बनाने के लिए ढेर सारी क्रिएटिविटी और ह्यूमरस सोच की ज़रूरत होती है। हमें खुशी है कि देश सबसे बड़े मीम स्टार की खोज के लिए हम अपना नया कैंपेन “मीम मचाओ”
लाएं है। उम्मीद करते हैं कि हमारे लिसनर्स बढ़चढ़ कर इस हंट में हिस्सा लेंगे और मीम क्रिएशन में अपनी क्रिएटिविटी दिखाएंगे।
कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेने के लिए रैड एफएम इंडिया के रीजनल हैण्डल पर लॉग इन करें MemeMachao_TradeMailer पर विजिट करो ा
