.
स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
भोपाल। (TNA News Network) राजधानी भोपाल में ग्रैंड ब्यूटी अवार्ड्स और टीएनए बॉलीवुड प्रस्तुत कर रहा है। ‘रंग दे भोपाल 2023’ बॉलीवुड होली पार्टी। यह पार्टी होशंगाबाद रॉड स्थित शगुन पैलेस में 5 मार्च को होगी। जिसमें प्रदेशभर के फैशन, कल्चर, एक्टर मॉडल, ब्यूटीशियंस सहित अन्य विधाओं के आर्टिस्ट शामिल होंगे।
“रंग दे भोपाल” (Rang De Bhopal) होली पार्टी के सबंध में जीबीए की डायरेक्टर मोनिका शर्मा ने बताया कि पार्टी में मॉक्टेल , रेनडांस , डीजे ,फ़ूड और भी कई आकर्षक चीजे शामिल रहेंगी।
‘रंग दे भोपाल 2023’ इवेंट के टिकट की बुकिंग करने की प्रक्रिया यहाँ समझे :-
: सबसे पहले आपको TNA बॉलीवुड की वेबसाइट ( www.tnabollywood.in ) पर विजिट करना है।


आपको सबसे टॉप पर इस इवेंट की बुकिंग का बैनर मिलेगा। बैनर पर क्लिक करते ही टिकट बुकिंग का पेज ओपन हो जायेगा इसके बाद, आपको 2 तरह के टिकट के ऑप्शन दिखेंगे

Entry Fee
1- सिल्वर टिकट अमाउंट :₹500
2- गोल्ड टिकट अमाउंट :₹1100
आगे अगर आपको पेमेंट करने में कोई समस्या आरही है। तो आप वाट्सएप कांटेक्ट पर क्लिक कर अपनी समस्या दर्ज करा सकते है।

पेमेंट के बाद आप ( अपलोड योर डॉक्यूमेंट) के ऑप्शन पे क्लिक कर आपकी जानकारी फॉर्म में भर कर सबमिट कर दें।

यहाँ आपकी आसान तरीके से टिकिट बुकिंग की प्रोसेस पूरी हो जाएगी।