स्टोरी : कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” के प्रमोशन मे जोरों शोरो से लगी हुई है। हाल में सोमवार को श्रद्धा कपूर फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर के सी-21 मॉल में पहुंची। जहां फैन्स ने उनका पूरे दिल से स्वागत किया, तो वही श्रद्धा ने भी अपनी बातों और अपने अंदाज से सबका दिल जीता।

इस मौके पर श्रद्धा पीले रंग के कुर्ते के साथ साधारण लुक नजर आई। श्रद्धा ने प्रमोशन के दौरान तू झूठी मैं मक्कार की प्रिंट वाली टी शर्ट्स बाटी। साथ ही फिल्म के गाने “तेरे प्यार मे” को दर्शकों के साथ गया। श्रद्धा इस मौके पर फैन्स से कई सवाल भी किया, जिसमें श्रद्धा ने मजाकिया अंदाज में पूछा कि – “आपकी गर्लफ्रेंड ने कभी आपसे झूठ बोला”। जिसके जवाब में लड़कों द्वारा श्रद्धा से कहा गया कि हमारी गर्लफ्रेंड ही नहीं हैं। ऐसे ही मस्ती भरे सवाल जवाब और श्रद्धा के अंदाज के साथ फिल्म का प्रमोशन किया गया।
इससे पहले रणबीर कपूर भी वैलंटाइन डे के मौके पर दिल्ली मे फिल्म का प्रमोशन करते हुए दिखाई दिए थे। एक म्यूजिकल इवेंट जिसका नाम “मक्कार नाइट” रखा गया था, उसमे रणबीर कपूर फिल्म के गाने “प्यार होता कई बार हैं” में परफॉर्म करते दिखाई दिए थे।
फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” 8 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली हैं। इस फिल्म में श्रद्धा और रणबीर कपूर पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। फिल्म रोमांटिक कॉमेडी हैं। जिसे लव रंजन द्वारा निर्देशित किया गया हैं।
