स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई /भोपाल (TNA News Network)- बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान और एक्ट्रेस कटरीना कैफ की स्टार्रर फिल्म टाइगर 3 कई दिनों से चर्चा में बनी है।
बतादे शारुख खान की फिल्म ‘पठान’ में सलमान खान ने अपने नए मिशन की हिंट दी थी फिल्म के दौरान सलमान ने शारुख से दोबारा अपने मिशन में मिलने को कहा था।

इस सीन को देखने के बाद फैंस ने ये अंदाज़ा लगाया था की एक बार फिर सलमान और शारुख एक साथ दिखेंगे और अब इनसब के बाद शारुख खान और सलमान खान के फैंस के लिए एक खुश खबरि सामने आयी है , दरअसल टाइगर 3 को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, जिसे जानने के बाद सलमान खान और शाहरुख खान के फैंस खुशी से झूम उठेंगे।
फिल्म पठान के बाद सलमान और शारुख टाइगर 3 में भी साथ नज़र आएंगे इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो करते हुए नजर आएंगे। सलमान खान और शाहरुख खान को फिर से साथ देखने के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं।
सलमान खान और शाहरुख खान फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग इसी साल यानी 2023 के अप्रैल महीने में शुरू करने वाले है। इस स्पेशल सीक्वेंस को लेकर तैयारियां की जा रही है। इस खबर ने सलमान खान और शाहरुख खान के फैंस को खुश कर दिया है। जानकारी के लिए बता दें कटरीना कैफ इस फिल्म में समलान खान के साथ लीड रोल में है।
