स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) रविवार को बॉलीवुड ऐक्टर कार्तिक आर्यन का मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटा गया। कार्तिक आर्यन ने अपनी ब्लैक कलर की लंबरगिन्नी यूरस नो पार्किंग एरिया मे पार्क कर दी थी, जिसके चलते मुंबई की ट्रैफिक पुलिस ने कार्तिक का चालान काट दिया।

मुंबई ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गयी। ट्रैफिक पुलिस ने बड़े ही अनोखे अंदाज में ट्वीट करके जनता को बताया कि ट्रैफिक नियम सबके लिए एक समान हैं। फिर चाहे नियम तोड़ने वाला “शहजादा” उर्फ ऐक्टर कार्तिक आर्यन ही क्यों ना हो। पुलिस ट्वीट ने करके कहा – “समस्या ये थी कि कार गलत तरफ पार्क थी। ये सोचने की ‘भूल’ मत करना की ‘शहजादा’ ट्रैफिक नियम तोड़ सकता हैं।”
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने कार्तिक आर्यन पर निशाना साधते हुए उनकी दो फ़िल्मों का जिक्र किया। हम बता दे हाल ही मे कार्तिक आर्यन की फिल्म “शहजादा” रिलीज हुई है। दर्शकों और खास तौर पर कार्तिक के फैन्स द्वारा फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा हैं। शहजादा ने बॉक्स ऑफिस पर दो दिन मे 12 करोड़ तक की कमाई कर ली है।

फिल्म “शहजादा” में कार्तिक आर्यन के साथ एक बार फिर कृति सेनन नजर आई हैं, इससे पहले फिल्म “लूका छिपी” में दोनों साथ नजर आए थे। इनके अलावा शहजादा में रॉनीत रॉय, मनीषा कोइराला, परेश रावल और राजपाल यादव भी देखने को मिले। ये फिल्म साल 2020 में आई तेलगु फिल्म “आला वैकुंठपुरमुलू” का हिन्दी रीमेक हैं। जिसमें मुख्य भूमिका में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन नजर आए थे, और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।