स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) टेलीविजन के मशहूर चहरे तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा फेमस रिएलिटी शो बिग बॉस 15 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अब ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि तेजस्वी और करण जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हाल ही मे फिल्मी मिर्ची के साथ इंटरव्यू के दौरान करण ने इस बात की पुष्टि की हैं कि वे इस साल मार्च मे शादी कर सकते हैं।

करण ने बताया कि वे मार्च मे शादी करने के लिए तैयार हैं। अगर तेजस्वी अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल पति हैं तो वे किसी भी फिल्म सिटी के सेट पर उनसे तुरंत शादी कर लेंगे। करण ने यह भी बताया कि करण के माता पिता तेजस्वी को काफी पसंद करते हैं। जब ये दोनों बिग बॉस के घर के अंदर थे तब करण के पिता ने तेजस्वी को परिवार का दिल बताया। जिस तरह तेजस्वी से करण के माता पिता प्रभावित हैं, करण चाहते हैं कि वे भी तेजस्वी के माता पिता का दिल जीत पाए।

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश दोनों टेलीविजन इंडस्ट्री का चहेती हस्तियों मे से हैं। दोनों रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 15 में एक दूसरे से मिले थे। जिसके बात दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे थे।
तेजस्वी और करण की इस खूबसूरत जोड़ी को फैन्स द्वारा ख़ास नाम भी दिया गया हैं। फैन्स दोनों की जोड़ी को “तेजरन” के नाम से बुलाते हैं। दोनों कपल की शादी की बात सुनकर फैन्स काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। लंबे समय से फैन्स दोनों की शादी का इंतजार कर रहे थे।