स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना हमेशा से अपनी फ़िल्मों और अभिनय को लेकर दर्शकों के पसंदीदा बने रहते हैं। आयुष्मान ने हमेशा से कई सामाजिक मुद्दों पर फ़िल्में की हैं। जिसके कारण आयुष्मान ने बॉलीवुड में एक खास जगह बनाई हैं। हाल ही मे आयुष्मान खुराना को प्रतिष्ठित टाइम मैग्जीन द्वारा सबसे प्रभावशाली लोगों मे से एक माना गया हैं। जिसके चलते इन्हें यूनिसेफ इंडिया का नैशनल एंबेसडर बना दिया गया हैं।

यूनिसेफ इंडिया का पूरा नाम यूनाइटेड इंटरनेशनल चिल्ड्रेन इमरजेंसी हैं। जो मूलतः बच्चों के अधिकारों और भिलाई को बढ़ावा देता हैं। आयुष्मान पिछले दो सालों से यूनिसेफ से जुड़े रहकर बच्चों की भिलाई के लिए कार्य करते आये हैं, और अब युनिसेफ द्वारा आयुष्मान को नैशनल एंबेसडर नियुक्त किया गया हैं।
अब ऐक्टर आयुष्मान खुराना यूनिसेफ के साथ मिलकर समाजिक मुद्दो पर जागरूकता बढ़ाने का कार्य करते हुए नजर आयेंगे। आयुष्मान को साल 2020 में यूनिसेफ का सेलिब्रिटी एडवोकेट घोषित किया गया था। सभी फ्रैंड्स और फैन्स ने आयुष्मान को बधाई देते हुए, इस ख़ास मौके को गर्व का विषय बताया।

इस खास मौके पर आयुष्मान ने कहा कि – ” ये मेरे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। एक कलाकार के तौर पर मेरी सामाजिक जिम्मेदारियाँ हैं। मैं अपनी फ़िल्मों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने का प्रयास करूँगा। यूनिसेफ के सेलिब्रिटी एडवोकेटर के रूप में इन्टरनेट सुरक्षा, साइबर बुलिंग, मानसिक स्वास्थ्य और लेंगीक समानता पर बच्चों से बात की हैं। यूनिसेफ के साथ मिलकर मैं बच्चों के अधिकारों के लिए मजबूत आवाज रखूँगा।” सभी फ्रैंड्स और फैन्स ने आयुष्मान को बधाई देते हुए, इस ख़ास मौके को गर्व का विषय बताया।