स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक संजय लीला भंसाली जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफेलिक्स पर अपनी पहली वेब सीरीज रिलीज करने जा रहे हैं। जिसका टाइटल “हीरामंडी” हैं। मेकर्स द्वारा “हीरामंडी” से स्टार कास्ट का पहला लुक सामने आया हैं। एक वीडियो शेयर करते हुए सीरीज “हीरामंडी” के जल्द रिलीज होने की जानकरी दी गई।

वीडियो मे सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, रिचा चड्ढा, अदिति राव हेदरी, शर्मिंन शगल, संजीदा शैख वेश्याओं के रूप में नजर आ रही हैं। सीरीज से सभी के दो लुक सामने आए हैं, एक में सभी प्योर गोल्डन कलर की ट्रडिशनल कपड़ों के साथ हेवी ज्वेलरी पहने नजर आ रही हैं तो वही दूसरे लुक में सभी ने ब्लैक कलर के कपड़ों के साथ हेवी ज्वेलरी और लाल गुलाब लगाया हैं।
“हीरामंडी” में संजय लीला भंसाली वेश्याओं की उस दुनिया से अवगत कराएंगे जहां वेश्याएं रानी हुआ करती थी। “हीरामंडी” आजादी से पहले की कहानी हैं। जिसमें तवायफो की चार पीढ़ियों के जीवन के बारे मे दिखाया जाएगा। हीरामंडी लाहौर का एक रेड लाइट इलाक़ा हैं, जहाँ वेश्याओं का वास था।

इससे पहले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने साल 2022 में वेश्याओं पर आधारित “गंगूबाई” बनाई थी। जिसमें एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जिसे दर्शको द्वारा खूब प्यार मिला था। गंगूबाई की भाँति सीरीज “हीरामंडी” से भी दर्शक इसी प्रकार की उम्मीद लगाए हुए है। हीरामंडी इस साल 2023 में रिलीज होगी, अभी तक इसकी ऑफिशल डेट सामने नहीं आई हैं।
