स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) हाल ही मे भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने पत्नी नताशा स्टेनकोवीक से दूसरी बार शादी की। कपल ने पहले वैलंटाइन डे के अवसर पर ईसाई रीतिरिवाज के साथ शादी की थी , जिसके बाद अब कपल के हिन्दू रीति रिवाजों के साथ वाली शादी की तस्वीरे लगातार सामने आ रही हैं। कपल 16 फरवरी को हिन्दू रीति रिवाज के साथ एक बार फिर शादी के बंधन में बंध गए।

हार्दिक और नताशा ने सोशल मीडिया पर हिन्दू रीतिरिवाज वाली शादी की खूबसूरत तस्वीरे शेयर की। तस्वीरो में नताशा वरमाला के समय प्योर हेवी वर्क वाले गोल्डन, रेड लहंगे और रेड चुनरी के साथ खूबसूरत हेवी ज्वेलरी मे नजर आयी। नताशा ने शादी में फेरों और बाकी रस्मों के लिए लाल रंग की हेवी बॉर्डर साड़ी के साथ हेवी ब्लाउज पहना। साथ में वरमाला के समय वाली ज्वेलरी और दुपट्टा पहने हुए दिखी। नताशा को मैच करने के लिए हार्दिक पांड्या भी गोल्डन और सफेद रंग की शेरवानी में नजर आए। दोनों कपल शादी के इस रॉयल लुक में काफी खूबसूरत नजर रहे हैं।

इसके साथ ही हार्दिक पंड्या ने भाई क्रूनाल पंड्या के साथ शादी में डांस करते हुए मस्ती भरी तस्वीरे भी शेयर की। ये तस्वीरे देख कर सभी लोग दोनों कपल को बधाई दे रहे हैं। साथ ही इनके शादी के रॉयल प्योर इंडियन लुक की भी काफी तारीफ की जा रही हैं, तो वही ट्रोलर्स द्वारा 3 बार शादी करने के लिए कपल को काफी ट्रोल भी किया जाता रहा हैं।

बता दे हार्दिक और नताशा ने साल 2020 में गुपचुप कोर्ट मैरिज के माध्यम से शादी की थी , जिसके करीब 7 महीने के बाद ही कपल को एक बेटा हुआ था। जिसका नाम अगस्त्य पंड्या रखा गया। कपल ने हाल ही मे वैलंटाइन डे के मौके पर उदयपुर मे क्रिश्चियन रीति रिवाजों के साथ की थी। जिसके बाद अब कपल हिन्दू धर्म के रीति रिवाज के साथ शादी करते हुए नजर आए।