स्टोरी : कृति मानिकपुरी
मुम्बई/भोपाल (TNA News News) बॉलीवुड ऐक्टर गुरमीत चौधरी जल्द ही महाराणा प्रताप की भूमिका में नजर आने वाले हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जल्द ही महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित एक वेब सीरीज प्रसारित होने वाली हैं। जिसका टाइटल “महाराणा” हैं।

सीरीज “महाराणा” में गुरमीत चौधरी महाराणा प्रताप के किरदार में दिखाई देंगे। सोशल मीडिया पर सीरीज “महाराणा” से गुरमीत का फर्स्ट लुक जारी किया गया। जिसमें गुरमीत विशाल शरीर और मूछों के साथ लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। दिन मे तीन बार वर्कआउट और कड़ी डाइट फोलो करते हुए गुरमीत ने इस रोल के लिए खास बॉडी बनाई हैं।
ऐक्टर गुरमीत चौधरी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “हृदय मे जिनके महादेव, रण मे जो थे महावीर। देखिए महाराणा प्रताप की असीम बहादुरी की कहानी।” फैन्स गुरमीत को महाराणा प्रताप के रूप में देख कर काफी उत्सुक हैं। फैन्स द्वारा गुरमीत से काफी उम्मीदें लगायी जा रही हैं कि वो इस किरदार के साथ पूरा न्याय करेंगे।

साल 2008 में रामचरित मानस पर आधारित धारावाहिक “रामायण” में श्री राम के किरदार के रूप में गुरमीत को फैन्स द्वारा काफी सराहना मिली थी। श्री राम की भूमिका निभाने के बाद अब महाराणा प्रताप के रूप में फैन्स की उम्मीदें गुरमीत से और भी ज्यादा बढ़ गई है।