स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई / भोपाल (TNA News Network)- बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार और मशहूर कलाकार इमरान हाश्मीन की अपकमिंग फिल्म फैंस के बीच काफी चर्चे में लगतार लोगो ने इस फिल्म के ट्रेलर को ढेर सारा प्यार दिया है।
साथ ही फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार भी है।

बतादे अब इस फिल्म का एक नया ट्रेलर सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है ,फैंस इस ट्रेलर को बहुत पसंद कर रहे है लेकिन ट्रेलर में जहां इमरान हाशमी एक पुलिस अफसर की भूमिका में हैं। तो वहीं अक्षय कुमार एक फिल्म स्टार के रोल में है। अक्षय कुमार ने इसे शेयर करते हुए लिखा, ‘आम आदमी की कहानी तो बहुत सुन ली, अब विजय वर्मा की भी सुन ली।’ इस ट्रेलर के एक सीन ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सोशल मीडिया पर लोग इसी सीन की चर्चा कर रहे हैं।
सेल्फी के नए सेल्फी की शुरुआत में एक न्यूज रिपोर्टर चिल्लाते हुए कहता है, ‘आरटीओ ऑफिसर ओम प्रकाश ने एक सुपरस्टार को उसकी जगह दिखाई। मैं कहता हूं इस सूपरस्टार को बैन कर देना चाहिए. हैशटैग बायकॉट विजय कुमार, बायकॉट बॉलीवुड..ट्रेलर के इस सीन पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
जैसे की बॉलीवुड की आज के हालात भी ऐसे ही है . हर फिल्म को बायकाट बॉलीवुड के ट्रेंड se गुज़रना पड़ रहा है . इन दिनों ट्विटर पर बायकॉट बॉलीवुड लगातार ट्रेंड करते रहता है। कई मूवीज अबतक इसके चपेट में आ चुकी है। इस लिस्ट में अक्षय कुमार की कई फिल्मों का नाम शामिल है।
बतादे अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म ‘सेल्फी’ बॉक्स ऑफिस पर 24 फरवरी को रिलीज होने वाली है।
