स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) मंगलवार को अपकमिंग फिल्म “गदर 2” से ऐक्टर सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल का फर्स्ट लुक जारी किया गया। जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल अपने तारा सिंह और सकीना वाले पुराने अवतार में नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड की सुपर हिट जोड़ी को एक बार फिर साथ देख कर फैन्स काफी उत्सुक दिखाई दे रहे। फर्स्ट लुक को देखते ही फैन्स द्वारा फिल्म के पिछले भाग “गदर: एक प्रेम कहानी” को याद किया गया।

अमीषा पटेल, सनी देओल स्टारर फिल्म “गदर 2” इस साल 11 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। फिल्म “गदर 2” साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म “गदर: एक प्रेम कहानी ” का दूसरा पार्ट हैं। गदर 2 में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा ऐक्टर उत्कर्ष शर्मा भी नजर आयेंगे।
उत्कर्ष शर्मा ने फिल्म के पहले पार्ट यानी ” गदर: एक प्रेम कहानी ” में चाइल्ड ऐक्टर के रूप में अमीषा पटेल और सनी देओल के बेटे की भूमिका निभायी थी। बतौर लीड ऐक्टर उत्कर्ष को साल 2018 में आयी एक्शन थ्रिलर फिल्म “जीनियस” में देखा गया था।
“गदर 2” एक रोमांटिक एक्शन ड्रामा फिल्म हैं। इसके पहले पार्ट को दर्शकों द्वारा ढेर सारा प्यार मिला था। फिल्म “गदर: एक प्रेम कहानी” उस समय की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली दूरी फिल्म थी। जिसने करीब 78 करोड़ की कमाई की थी। सनी देओल और अमीषा पटेल की ये सुपर हिट जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर दिखने के लिए तैयार है।
