स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने मंगलवार को वेलेंटाइन के अवसर पर पत्नी नताशा स्टेनकोवीक के साथ उदयपुर मे दूसरी बार शादी रचाई। शादी की तस्वीरे कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की। शादी में सभी करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए।

शादी पूरी तरह क्रिश्चियन रीति रिवाजों के साथ की गई।
सोशल मीडिया पर नताशा और हार्दिक की इन शादी की तस्वीरों को देख कर कई सेलिब्रिटी फ्रैंड्स और फैन्स ने उन्हें बधाई दी , तो वही कुछ दर्शकों द्वारा उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा हैं।
हार्दिक पंड्या ने हिन्दू परिवार से होते हुए भी दूसरे धर्म के रीति रिवाजों से शादी की। इस बात के चलते लोगों ने हार्दिक पांड्या पर निशाना साधा साथ ही शादी में हार्दिक के बेटे अगस्त्य की मौजूदगी पर दर्शकों का रिएक्शन भी देखने को मिला। जी हाँ, लोगों का कहना हैं कि हार्दिक के बेटे अगस्त्य पहली ऐसी सन्तान होंगे जिसने अपने माता – पिता की शादी देखी होगी। कपल ने शादी की तस्वीरे शेयर कर लिखा – ” प्यार के इस दिन पर हमने तीन साल पहले को वादे किए थे उनके फिर से पूरा करके वेलेंटाइन डे मनाया। इस मौके पर परिवार और दोस्तों को साथ पाकर हम धन्य है।”

साल 2020 में दोनों ने एक दूसरे से गुप्त रूप से शादी की थी, जिसके करीब 7 महीने बाद ही दोनों ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। जिसका नाम अगस्त्य पंड्या हैं। हार्दिक और नताशा को पति पत्नी के रूप में पूरे 3 साल हो गये हैं। तीन साल के बाद कपल के दोबारा शादी करने का कारण यह हैं कि साल 2020 में कपल ने साधारण कोर्ट मैरिज की थी , जिसमें किसी प्रकार का कोई जश्न नहीं मनाया गया था। इसलिए हार्दिक पंड्या और नताशा ने वैलंटाइन डे के शुभ अवसर पर शादी की।
