स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) सोमवार को साल 2019 में आयी आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर सुपरहिट फिल्म “ड्रीम गर्ल” के दूसरे पार्ट “ड्रीम गर्ल 2” का टीजर रिलीज किया गया। टीजर में आयुष्मान लड़की के रूप में फोन बात करते हुए और मेकअप करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि टीजर में लड़की का चेहरा अभी दिखाया नहीं गया हैं। टीजर में पूजा यानी आयुष्मान फोन पे पठान उर्फ शाहरुख खान से बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टीजर में शाहरुख की अपकमिंग फिल्म “जवान” के आने का भी जिक्र किया गया हैं। साथ टीजर में फिल्म “ड्रीम गर्ल 2” की रिलीज डेट का भी खुलासा किया गया हैं। जी हाँ, फिल्म इस साल 7 जुलाई को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। टीजर में एक साथ तीन फ़िल्मों “ड्रीम गर्ल 2”, शाहरुख खान की फिल्म “पठान” और “जवान ” का एक साथ प्रमोशन देखने को मिला।

इस टीजर को आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा – ” ब्रेकिंग न्यूज – पूजा वापस आ गयी हैं। सात को साथ में देखेंगे।” इस फिल्म में आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे नजर आने वाली हैं। फिल्म “ड्रीम गर्ल 2” के ज़रिये आयुष्मान और अनन्या पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। टीजर के सामने आते ही फैन्स काफी उत्सुक दिखाई दे रहे। फैन्स द्वारा ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म को डायरेक्टर राज शांडिल्य निर्देशित कर रहे हैं।
“ड्रीम गर्ल 2” साल 2019 में आयी फिल्म “ड्रीम गर्ल” का दूसरा पार्ट हैं। जिसमें मुख्य भूमिका में ऐक्टर आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा थी। इनके अलावा अन्नू कपूर , विजय राज , अभिषेक बेनर्जी भी खास भूमिका में नजर आए थे। ये फिल्म के निर्देशक राज शांडिल्य की निर्देशक के रूप में पहली फिल्म थी, जिसे दर्शकों द्वारा बेहद पसंद किया गया था। फिल्म उस समय दुनियाभर से लगभग 200 करोड़ की कमाई करके सुपरहिट साबित हुयी थी।
