स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) रविवार को टेलीविजन के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 16 के हुए फिनाले में एमसी स्टेन प्रथम स्थान के साथ शो के विनर रहे। एमसी स्टेन ने सबसे ज्यादा वोट हासिल करके बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। एमसी का असली नाम अल्ताफ शैख है। कंटेस्टेंट शिव ठाकरे शो के रनर-उप रहे और दूसरी रनर-उप प्रियंका चहार चौधरी रही।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि शो की कंटेस्टेंट प्रियंका चहार चौधरी ही बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम करेंगी। लेकिन अपने असली व्यक्तित्व और शो मे अपने प्रदर्शन से एमसी स्टेन ने लोगों का दिल जीत लिया। एमसी स्टेन को विनर के रूप में बिग बॉस 16 की ट्रॉफी के साथ साथ 31 लाख रुपये तक का कैश प्राइस और एक मर्सिडीज दी गयी।
शो में कुल 17 खिलाड़ियों में से टॉप 5 फाइनलिस्ट में एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, प्रियंका चहार चौधरी, अर्चना गौतम और शालीन भनोट रहे। इसके साथ ही बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले की रौनक बढ़ाने के लिए कई सिलेब्रिटीज शामिल हुए। जिसमें ऐक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी अपकमिंग फिल्म ” गदर 2″ के प्रमोशन के लिए पहुचे। साथ ही सलमान खान ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” का पहला गाना “नईयों लगदा” रिलीज किया।
बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टेन एक भारतीय रैपर, संगीतकार और संगीत निर्माता हैं। एमसी ने साल 2018 में आये इनके गाने “वाता” से डेब्यू किया था। लेकिन 2019 में आये गाने “खुजा मत” से इनको लोकप्रियता मिली।
