स्टोरी : कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) कार्तिक आर्यन, कृति सेनन स्टारर अपकमिंग “शहजादा” का गाना “कैरेक्टर ढीला हैं 2.0” रिलीज कर दिया गया हैं। इस गाने को नीरज श्रीधर ने गाया हैं और प्रीतम द्वारा कम्पोज किया गया हैं। गाने में कार्तिक आर्यन एक नया बहरीन हुक स्टेप करते दिखाई दे रहे हैं।

ये गाना साल 2011 में आई फिल्म “रेडी” के गाने “कैरेक्टर ढीला” का रीमेक हैं। इस गाने को उस समय सलमान खान और एक्ट्रेस ज़रीन खान पर फ़िल्माया गया था। “कैरेक्टर ढीला हैं 2.0” देखने के बाद सभी दर्शकों ने सलमान खान को याद किया। कैरेक्टर ढीला हैं के पुराने वर्जन में सलमान के डांस और उनकी एनर्जी का कोई जवाब नहीं था।
कार्तिक आर्यन यू तो हमेशा ही अपने गानों मे कुछ ना कुछ खास मूव्स करते दिखाई देते ही हैं, ठीक वैसे ही इस गाने मे भी कार्तिक के हुक स्टेप्स ने चार चांद लगा दिए। हालाकि कई दर्शकों द्वारा इस गाने को ना पसंद भी किया जा रहा।
फिल्म “शहजादा” 17 फरवरी को पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सेनन, मनीषा कोइराला, रॉनीत रॉय, परेश रावल और राजपाल यादव भी नजर आने वाले हैं। ये फिल्म साल 2020 में आई तेलुगु फिल्म “अला वैकुंठपुरमुलू” की हिन्दी रीमेक हैं। जिसमें मुख्य भूमिका में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन थे।
