स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) बीते वर्ष साल 2022 में आई आलिया भट्ट स्टारर फ़िल्म “डार्लिंग्स” को हिट लिस्ट ओटीटी अवार्ड की कुल 5 श्रेणी के लिए नॉमिनेट किया गया हैं। जिसमें बेस्ट डायरेक्टर , बेस्ट ऐक्टर-एक्ट्रेस के साथ बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर-एक्ट्रेस जैसे अवार्ड शामिल हैं।

फिल्म की मुख्य कलाकार आलिया भट्ट को बेस्ट एक्ट्रेस
के लिए नॉमिनेट किया गया हैं। साथ ही बेस्ट ऐक्टर के लिए विजय वर्मा, बेस्ट सपोर्टिंग ऐक्टर के लिए रोशन मैथ्यू और सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए शैफाली शाह नॉमिनेशन की सूची में शामिल हैं।
हिटलिस्ट ओ टी टी अवार्ड साल 2020 में मुंबई के टैब्लॉइड द्वारा लॉन्च किया गया था, जिसमें ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों को अवार्ड दिए जाते हैं। फिल्म “डार्लिंग्स” को भी ओ टी टी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। आलिया भट्ट स्टारर फ़िल्म “डार्लिंग्स” पूरी तरह से ड्रामे से भरपूर हैं। इस फिल्म को जसमीत के. रीन द्वारा निर्देशित किया गया हैं ।
