स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई /भोपाल (TNA News Network) बॉलीवुड के न्यूली वेड् कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और किआरा अडवाणी ने हाल ही में जैसलमेर में शादी के बंधन में बंध चुके हें और उनकी एक एक झलक पाने के लिए फैंस बहुत उत्सुक है।

और अब इसी बीच कपल दिल्ली में स्पॉट हुए हैं। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी लाल रंग के सूट में नजर आई तो वही सिद्धार्थ मल्होत्रा भी लाल कुर्ते में दिखे। कपल मीडिया को शादी की ख़ुशी में मिठाई बाटते नजर आए .
इतना ही नहीं लोग दोनों को देख बेहद ही खुश नजर आये और कपल को देख कर खूब एक्ससिटेड दिखे।
साथ ही सिद्धार्थ और किआरा ने ढेर सरे पोज़ देकर मीडिया को फोटो भी दी। लाल रंग के कपड़ो में कपल काफी स्टन्निंग दिख रहे थे।
