स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) आज अक्षय कुमार, अनुपम खेर स्टारर फिल्म “स्पेशल 26” को रिलीज हुए पूरे 10 साल हो गये हैं। इस अवसर पर ऐक्टर अनुपम खेर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म को याद करते हुए कहा – “आज हमारी फिल्म स्पेशल 26 को रिलीज हुए 10 साल हो गये हैं। नीरज पांडे से मैंने कितनी बार कहा कि वो इसका पार्ट 2 बनाए। अब आप ही बताये फिल्म का सीक्वल बनना चाहिए कि नहीं?” ऐसा लिखते हुए उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे और को-ऐक्टर अक्षय कुमार को याद किया।

अनुपम खेर के इस ट्वीट का जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने कहा – “मैं तैयार हूँ अगर स्क्रिप्ट तैयार हो तो। असली पावर स्क्रिप्ट में होती है।” फैन्स फिल्म स्पेशल 26 के सीक्वल को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे। फैन्स भी चाहते हैं कि फिल्म का सीक्वल बनाया जाए। लेकिन अभी तक इससे जुड़ी कोई खबर सामने नहीं आयी हैं।
स्पेशल 26 साल 2013 में आई एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म हैं। जिसमें मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर नजर आए थे। इनके अलावा एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, दिव्या दत्ता, जिमी शेरगिल भी अहम भूमिका में दिखाई दिए थे। 42 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने उस समय दुनियाभर से 103 करोड़ रुपये तक की कमाई की थी। दर्शकों से भरपूर प्यार मिलने के बाद इस फिल्म के सीक्वल पर सभी फैन्स की नजर बनी हुयी हैं। ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि फिल्म के डायरेक्टर नीरज पांडे फ़िल्म का सीक्वल बनाते हैं कि नहीं।
