स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) यूँ तो बॉलीवुड सेलिब्रिटीज हमेशा ही अपने लुक्स को लेकर चर्चा में बने रहते है, लेकिन अगर बात करे उनके वेडिंग लुक्स की तो सिलेब्रिटीज में वेडिंग लुक को लेकर एक अलग ही ट्रेंड देखने को मिल रहा है। वैसे तो शादियों मे दुल्हा दुल्हन के लुक्स के लिए ज्यादातर डार्क कलर के ड्रैसिस पहनते हैं, लेकिन हाल ही मे हुई बॉलीवुड सेलेब्स की शादियों में अधिकतर बॉलीवुड सिलेब्रिटीज डार्क कलर के बजाय लाइट कलर के जोड़े में नजर आए।

विराट- अनुष्का, अथिया – केएल राहुल, वरुण धवन- नताशा, नेहा कक्कड़ – रोहनप्रीत सिंह सहित कई सारे सिलेब्रिटीज ने अपने अपने वेडिंग लुक्स में लाइट कलर का प्रयोग किया हैं। सिलेब्रिटीज के ये वेडिंग लुक्स फ़िलहाल काफी ट्रेंड पर चल रहे हैं। इन सिलेब्रिटीज ने अपनी शादियों में ज्यादातर सफेद, हल्का गुलाबी, गोल्डन, क्रीम कलर जैसे रंगों का प्रयोग किया हैं।
इसके साथ ही अगर मेकअप की बात करे तो इनके लाइट और सिंपल मेकअप को भी फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। सेलिब्रिटी दुल्हनों ने अपने लुक्स में हल्की ज्वेलरी के साथ लाइट मेकअप रखा। आलिया भट्ट के नौ मेकअप लुक ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था। सिलेब्रिटीज के ये नए वेडिंग मेकओवर लुक्स का ट्रेंड दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा।

हाल ही मे मंगलवार को हुई सिद्धार्थ और कियारा की शादी मे भी दोनों कपल ने इस नए ट्रेंड को फॉलो करते हुए हल्के रंग के लिबास में नजर आए। सिलेब्रिटीज का ये नया प्रयोग लोगों को काफी आकर्षित कर रहा हैं।
