स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) आज अक्षय कुमार और ईमरान की अपकमिंग फिल्म “सेल्फी” के गाने “कुड़िए नि तेरी वाइब” का टीजर रिलीज किया गया। टीजर में अक्षय के साथ एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आ रही हैं। ये गाना गुरुवार 9 फरवरी को रिलीज किया जाएगा। इस बात की जानकारी ट्विटर पर देते हुए अक्षय ने अपनी एक तस्वीर शेयर की और लिखा – ” क्या आप इस वाइब को महसूस कर सकते हैं? इसे महसूस करने के लिए तैयार हो जाओ”।

ये गाना साल 2018 में आये गाने “वाइब” का रीमेक हैं। इस गाने को हरियाणवी गायक द प्रोफेक ने गाया था। जिसे अब तनिष्क बागची द्वारा रीक्रिएट किया गया हैं। इससे पहले फिल्म “सेल्फी” से “मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी ” गाना रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया। ये गाना भी 1994 में आए गाने “मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी ” का रीमेक था।
अक्षय कुमार इमरान हाशिम स्टारर फिल्म “सेल्फी” 24 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अक्षय और इमरान के अलावा डायना पेंटिं, नुसरत भरुचा भी नजर आएँगी। ये फिल्म साल 2019 में आयी मलयालम फिल्म “ड्राइविंग लाइसेन्स ” की हिन्दी रिमेक है।