स्टोरी – कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 600 करोड़ तक कि कमाई कर ली है। फिल्म “पठान” के साथ शाहरुख की इस शानदार वापसी का फैन्स ने पूरे दिल से स्वागत किया है। हैरानी की बात ये हैं कि 250 करोड़ के बजट में बनी फिल्म पठान ने अपने प्रमोशन के लिए केवल 15 से 20 करोड़ ही खर्च किए वो भी केवल पोस्टर और विज्ञापन पर। बिना किसी बड़े प्रमोशन के फिल्म की ऐसी सफलता वाकई में चौका देने वाली है।

शाहरुख ने हमेशा से अपनी फ़िल्मों का बढ़ चढ़कर प्रचार किया हैं। साल 2011 में आई शाहरुख की फिल्म “रा-वन” ने अपनी मार्केटिंग और प्रमोशन के लिए करीब 50 करोड़ रुपये तक का खर्चा किया था। तो वही फ़िल्म पठान बिना किसी बड़े प्रमोशन के भी बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुयी। फिल्म की स्टार कास्ट ने फिल्म से जुड़े ना ही कोई इंटरव्यू दिए और ना ही मीडिया के सामने आए।
फिल्म के केवल दो गानों ने ही दर्शकों का ध्यान खींच लिया। फिल्म के गाने “बेशरम रंग” पर हुए विवाद का भी फिल्म पर कोई असर नहीं हुआ। जबकि विवाद पर मेकर्स द्वारा कोई सफ़ाई भी नहीं दी गयी थी। हालाकि फिल्म के जबरदस्त एक्शन, सलमान की चौका देने वाली एंट्री, कास्ट के बेहतरीन प्रदर्शन और शाहरुख की फैन फॉलोइंग को फिल्म की सफलता का कारण माना जा सकता हैं।