स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) लंबे समय से अस्पताल में भर्ती एक्ट्रेस राखी सावंत की माँ का शनिवार 28 जनवरी की रात को देहांत हो गया। राखी सावंत की माँ का नाम जया सावंत था, राखी की माँ जया कैंसर और ब्रैन ट्यूमर से ग्रसित थी। जिसके चलते लंबे समय से अस्पताल में भर्ती थी। मुंबई के टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

शनिवार देर रात उन्होंने अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली। उनके आखिरी समय मे बेटी राखी सावंत उनके साथ ही थी। राखी की माँ उनके दिल के सबसे करीब थी। माँ के जाने के बाद राखी के दुख की कल्पना नहीं की जा सकती। इस बात की जानकारी राखी की मित्र ने मीडिया को दी। बताया जा रहा हैं कि बॉडी को रात भर रखने के बाद सुबह अंतिम संस्कार की क्रिया की जाएगी।
राखी सावंत के लिए ये साल कुछ खास अच्छा साबित नहीं हुआ। ये राखी के लिए साल का दूसरा सबसे बड़ा दुख हैं। अभी कुछ ही दिन पहले राखी अपने मिसगैरेज के दुख से बाहर आयी ही थी कि अब माँ के निधन ने उन्हें तोड़ कर रख दिया हैं। राखी की माँ को जब अस्पताल से ले जाया जाता रहा था तब राखी के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।