स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल। (TNA News Network) गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने एक प्यारी सी फोटो शेयर की जिसमें वे इंडिया गेट के सामने तिरंगे के साथ सलामी देते हुए नजर आ रही हैं।

सफेद रंग की साड़ी में रकुल अपनी देश भक्ति को दर्शाते हुए कहती हैं “जब भी देश भक्ति कार्यक्रम या कोई ऐसा दिन होता हैं तो मुझे बहुत गर्व महसूस होता। मैं वाकई एक आर्मी के घराने से आने वाली कट्टर देश भक्त हूँ”। बता दे अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह एक आर्मी बैकग्राउंड से हैं। उन्होंने अपनी शुरुआत की शिक्षा आर्मी स्कूल से ही पूरी की हैं। रकुल इस दिन से जुड़ी यादों को याद करती हैं कि कैसे गणतंत्र दिवस की परेड वो टीवी पर अपने पूरे परिवार के साथ देखा करती थी। उन्हें गर्व है कि एक देश के रूप में हम इस दिन को मनाने का महत्व समझते हैं।

