स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में बनी रहतीं है। कंगना रनौत कभी बॉलीवुड की किसी न किसी फिल्म के खिलाफ बोलती रहती है, तो कभी किसी एक्टर के। और अब इसी बीच कंगना रनौत ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म को लेकर भी रिएक्शन दिया है।

इस से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कंगना रनौत की इस वीडियो को देखने के बाद कई लोग हैरान भी नजर आ रहे है। क्योंकि कंगना रनौत इस वीडियो में फिल्म की तारीफ करती हुई नजर आ रही हैं।
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के रिलीज होते ही फैंस की ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं है . और ये फिल्म हर तरफ छा गई है।


इस फिल्म को लेकर आम आदमी से लेकर स्टार्स तक कुछ न कुछ लिखते या बोलते हुए नजर आ रहे है। बतादे कंगना रनौत ने इस फिल्म पर अपनी राय रखी है. कंगना रनौत के शाहरुख खान की फिल्म पठान की तारीफ करती हुई नजर आई। कंगना रनौत ने कहा- पठान फिल्म अच्छा कर रही है। इसके अलावा अनुपम खेर ने भी फिल्म पठान की तारीफ की है।