स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) मंगलवार को फिल्म “फुकरे 3″ की घोषणा की गयी। फुकरे फ्रेंचाइजी का ये तीसरा पार्ट होगा। फिल्म के पिछले दो भागों में अभिनेता पुलकित सम्राट, वरुण फुकरे, अली फज़ल, मनजोत सिंह, प्रिया आनन्द, ऋचा चड्ढा, विशाखा सिंह देखने को मिले थे। फिल्म के पिछले दो भागों ने दर्शकों का खूब दिल जीता हैं और एक बार फिर दर्शकों को हँसाने के लिए ‘फुकरे’ का तीसरा पार्ट आ रहा हैं। फिल्म फुकरे फ्रेंचाइजी की लगातार सफलता के बाद दर्शक अगले भाग के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। फिल्म के पोस्टर के साथ उसकी रिलीज डेट भी सामने आयी हैं। जी हां,”फुकरे 3” इस साल साथ दिसम्बर में सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को डायरेक्टर मृगदीप सिंह लंबा ने डायरेक्टर किया हैं।
