स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल। (TNA News Network) इंडस्ट्री में आज कल आए दिन एक बाद एक मौत की ख़बरें सामने आ रही हैं । हाल ही मे 23 जनवरी को तेलुगु अभिनेता सुधीर वर्मा की मृत्यु की ख़बरें सामने आयी है। जी हां, बताया जा रहा 18 जनवरी को तेलुगु अभिनेता सुधीर वर्मा ने ज़हर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की जिसके बाद उन्हें विशाखापट्टनम के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था। सोमवार सुबह 23 जनवरी को उन्होंने अस्पताल में अपनी आखिरी सांसे ली। अभिनेता सुधीर वर्मा की आयु केवल 33 वर्ष थी। सूत्रों के अनुसार पता चला हैं कि सुधीर वर्मा काफी समय से एक अच्छा किरदार मिलने की तलाश में थे , जिसके कारण वे काफी तनाव से गुजर रहे थे। बता दें सुधीर ने साल 2012 में आयी तेलुगु फ़िल्म “नीकु नकु डैश डैश” से डेब्यू किया था।
