स्टोरी: कृति मानिकपुरी
भोपाल/मुंबई। (TNA News Network) अभिनेत्री सारा अली खान यूँ तो हमेशा अपने अभिनय और बेहतरीन अंदाज से फैन्स की चहेती बनी ही रहती है, लेकिन इस बार सारा अली खान एक अलग ही रूप में दिखाई दी हैं। जी हाँ, सोमवार को सारा अली खान की नई अपकमिंग फिल्म “ए वतन मेरे वतन” का एक वीडियो शेयर किया गया। जिसमें सारा अली खान का पहला लुक सामने आया हैं। इस फिल्म में सारा एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में नजर आ रहीं हैं। फैन्स सारा का ये लुक देख कर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।

फिल्म के इस वीडियो को देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि सारा पूर्व स्वतंत्रता सेनानी उषा महता की भूमिका निभा रही हैं, जिन्होंने सन 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान गुप्त कॉंग्रेस रेडियो में काम किया था। धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आयी है।
