स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार यू तो हमेशा से ही कभी अपनी बिंदास एक्टिंग के लिए तो कभी अपनी अच्छी फिटनेस के चलते चर्चा में बने रहते है। इस साल 2023 में एक बार फिर अपनी फिल्म सेल्फी से बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने की तैयारी कर रहे है।

हाल ही में अक्षय कुमार की इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद भी किया। इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो को लेकर लोग काफी चर्चा भी कर रहे है। इस इवेंट में अक्षय कुमार भी नजर आए थे। इसी इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिल्मों पर लेकर दिए बयान पर अपनी बात रखी।
दरसल कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बयान दिया था जिसमें वो नेताओं को फिल्मों पर अनावश्यक बयान देने पर बचने की नसीहत दी हैं।जिसको लेकर कई सेलेब्स और डायरेक्टर ने उस बात पर रिएक्शन दिया ,
और अब अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के इस बयान को लेकर अपनी बात रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेल्फी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के बयान का स्वागत करते हुए कहा, अगर चीजें बदलती हैं तो यह हमारी इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा होगा। इसके आगे उन्होंने कहा, फिल्में बनाने में बड़ी मेहनत लगती है। साथ ही साथ अक्षय कुमार ने पीएम मोदी को सबसे बड़े इंफ्लूएंसर बताया।
अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी 23 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ नुसरत भरूचा और इमरान हाश्मीन भी अहम रोल में नजर आने वाले है।