स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) बॉलीवुड के बादशाह शारुख खान इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर काफी चर्चा में बने है। हाल ही में अनंत अम्बानी और राधिका मर्चेंट की एंगेजमेंट में भी शारुख खान मीडिया से रूबरू हुए। वहीं आर्यन खान और गौरी खान ने मीडिया से बात चीत की और तस्वीरें भी खिचवाई। इनसब के बीच अब शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना खान एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए हैं। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। शाहरुख खान की तरह ही मां और बेटी भी काफी लाइमलाइट में रहते हैं। गौरी खान और सुहाना खान की एयरपोर्ट से आईं तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

गौरी खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ रविवार को एयरपोर्ट पर नजर आई हैं। वही बात करे इनके कपड़ो की तो सुहान खान ने पैंट और टॉप पहना हुआ था और अपनी पीठ पर एक बैग लिया था। वहीं, गौरी खान ने रिप्ड जींस के साथ टॉप और ब्लेजर पहना हुआ था। उन्होंने अपने हाथ में बैग पकड़ा था। बतादे सुहाना खान की भले ही डेब्यू फिल्म रिलीज ना हुई हो लेकिन वह काफी पॉपुलर हैं। सुहाना खान को अभी से काफी संख्या में लोग फॉलो करते हैं।
