स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) रविवार को अक्षय कुमार , इमरान हाशिम स्टारर अपकमिंग फिल्म “सेल्फी” का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया हैं। ट्रेलर देखने में काफी शानदार लग रहा हैं। ट्रेलर में अक्षय कुमार एक सुपरस्टार की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं तो वही इमरान हाशिम उनके फैन का किरदार निभा रहे हैं। कहानी एक हीरो और उसके फैन के इर्द गिर्द बुनी गयी हैं। इसके अलावा ट्रेलर में हमे अक्षय के पुराने गाने “मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी” का रीमेक भी सुनने को मिल रहा है। ट्रेलर में हमे अक्षय और इमरान के अलावा नुसरत और डाईना पेंटि भी नजर आ रही है। एक्ट्रेस नुसरत भरुचा इमरान हाशिम की पत्नी के किरदार में दिखाई दे रही है। इस फिल्म को फुल पैसा वसूल बताया जा रहा हैं । यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।हम बता दे ये फिल्म 24 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को राज महता डायरेक्ट कर रहे हैं।
