स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) दृश्यम 2 की शानदार सफलता के बाद डायरेक्टर अभिषेक पाठक की ओर से एक और खुश खबरी सुनने को मिली है ।जी हाँ, दृश्यम 2 ने पिछले वर्ष सिनेमा घरों में जिस प्रकार का प्रदर्शन किया उससे फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक पाठक के लिए साल 2022 शानदार साबित हुआ हैं और अब साल की शुरुआत में सुनने में आया हैं कि अभिषेक पाठक बहुत जल्द शादी के बंधन मे बंधने जा रहे हैं।

ख़बरों की माने तो फरवरी में अभिषेक “खुदा हाफिज” फेम एक्ट्रेस शिवालेका ओबेरॉय के साथ शादी कर रहे हैं। अभिषेक पाठक ने तुर्की मे शिवालेका को हॉट एयर बैलून के नीचे बहुत ही खूबसूरत अंदाज मे प्रपोज किया था। कपल शादी गोवा मे करेंगे। 2 दिन की इस वेडिंग सेरेमनी में कुछ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे। बता दे साल 2022 में अभिषेक और शिवालेका सगाई कर चुके हैं। अभिषेक बॉलीवुड मे अब तक दृश्यम, दृश्यम 2 , प्यार का पंचनामा, रेड जैसी फ़िल्में बना चुके हैं।
