स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) हाल ही मे एक ब्रिटिश वोग के साथ इंटरव्यू के दौरान प्रियंका चोपड़ा ने इस बात का खुलासा किया कि क्यों उन्होंने सेरोगेसी का माध्यम अपनाया। प्रियंका ने साक्षात्कार में बताया ” मेरी मेडिकल समस्याओं के चलते ऐसा कदम उठाना पड़ा। मैं बहुत खुश हूं कि मैं उस समय ऐसा कदम उठा पायीं। हमारी सरोगेट बहुत ही प्यारी , मजाकिया और उदार थी , उन्होंने 6 महीने तक हमारे लिये इस अनमोल तोहफे का ध्यान रखा।”

प्रियंका ने यह भी बताया उनकी बेटी का जन्म 6 महीने में ही हो गया था और उसे 3 महीनों के लिए एनआईसीयू में रखा गया था। प्रियंका ने सभी ट्रोलर्स पर तंज कसते हुए कहा ” आप मेरे बारे मे नहीं जानते । मैं अपना और अपनी बेटी का मेडिकल इतिहास नहीं बताना चाहती। जनता आपको यह अधिकार नहीं देती है। बता दे , पिछले वर्ष 15 जनवरी 2022 को प्रियंका चोपड़ा और निक जॉनस ने एक प्यारी सी बेटी को सेरोगेसी के माध्यम जन्म दिया था। जिसका नाम मालती मैरी चोपड़ा जॉनस है।
