स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) बॉलीवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के 37 वे जन्मदिन के अवसर पर उनके सभी फैन्स और करीबी लोग उन्हें याद कर रहे हैं। इनके अलावा सुशांत की तथाकथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने सुशांत को विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ की एक फोटो शेयर की और कैप्शन लिखते हुए कहा ” फॉरएवर +1″। रिया की इस पोस्ट पर सुशांत के कई फैन्स ने एक बार फिर रिया पर तंज कसते हुए कई तरह के बेकार कमेन्ट किए, तो वही कई लोगों ने कमेन्ट में सुशांत को विश करते हुए उन्हें याद किया। इसके साथ ही सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी सुशांत को विश करते हुए उनकी एक प्यारी सी फोटो शेयर करते हुए लिखा “हैप्पी बर्थडे मेरा क्यूट सा स्वीट सा भाई… तुम जहां भी हों हमेशा खुश रहो (मुझे लगता है कि तुम कैलाश में शिव जी के साथ घूम रहे होंगे) हम सब तुमको बहुत प्यार करते हैं! कभी-कभी तुमको नीचे देखना चाहिए और कि तुमने कितना जादू किया है। तुमने अपने सोने के दिल से इतने सारे सुशांत को जन्म दिया। मेरे बच्चे, मुझे तुम पर बहुत गर्व है और हमेशा रहेगा”। हम बता दे 14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या कर ली थी , जिसमें शक की बुनियाद पर गर्लफ्रैंड रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया था। सुशांत ने बॉलीवुड में फिल्म काय पो छे से डेब्यू किया था, और एम॰ एस॰ धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी, छिछोरे , शुद्ध देसी रोमांस और केदारनाथ जैसी शानदार फ़िल्में दी।
