स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network) एक्ट्रेस रवीना टण्डन की बेटी राशा और अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन बहुत जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। जी हाँ, ख़बरों के अनुसार राशा और अमन जल्द ही एक एक्शन मूवी में साथ नजर आने वाले हैं। इस मूवी का निर्देशन अभिषेक कपूर करेंगे । इस फिल्म के साथ अभिषेक राशा और अमन को लॉन्च कर रहे है। फ़िलहाल फिल्म की स्टोरी लाइन सामने नहीं आयी है लेकिन सूत्रों के अनुसार अजय देवगन इस फिल्म मे एक अलग ही रूप मे नजर आने वाले हैं । डायरेक्टर अभिषेक कपूर इससे पहले कई सेलिब्रिटी किड्स और नए चेहरों को लॉन्च कर चुके हैं। जिसमें सुशांत सिंह राजपूत, सारा अली खान , राजकुमार राव, फरहान अख्तर जैसे ऐक्टर शामिल हैं। अभिषेक कपूर अब तक “केदारनाथ”, “आर्यन: अनब्रेकेबल” , “काय पो चे” , “फितूर” , “केदारनाथ” जैसी फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके है।

