स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल। (TNA News Network) बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और ईमरान हाशमी की अपकमिंग “सेल्फी” का पोस्टर जारी कर दिया गया है। पोस्टर में ईमरान हाशिम के साथ एक चाइल्ड ऐक्टर भी मौजूद है, दोनो अक्षय कुमार के पुतले के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं।

अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा ” दोनों का दिल एक ही सुपरस्टार पे धड़कता है। एक सुपरस्टार और उसके सुपरफैन की अनूठी कहानी के लिए तैयार हो जाइए।” इसके साथ ही फिल्म की अन्य जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। तो वही फिल्म 24 फरवरी से सिनेमा घरों मे रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही अक्षय ने ईमरान हाशमी के साथ एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के पोस्टर के साथ की सेल्फी शेयर की। इसके साथ ही मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा ” जब मैंने और ईमरान ने काले काले कपड़ों के साथ काले काले नैनो की बराबरी करने की कोशिश की।” बता दे फिल्म “सेल्फी” में अक्षय और ईमरान के अलावा नुसरत भरूचा, डायना पेंटि भी नजर आएगी। ये फिल्म साल 2019 में आयी मलयालम फिल्म “ड्राइविंग लाइसेन्स ” की हिन्दी रिमेक है। फिल्म का निर्देशन फिल्म “जुग जुग जियो” फेम डायरेक्टर राज महता ने किया है।
