स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल। (TNA News Network) एक्ट्रेस पल्लवी जोशी की आने वाली फिल्म “द वैक्सीन वॉर ” के सेट से उनके घायल होने की खबर सामने आयी है। बताया जाता रहा हैं एक कार ने अपना नियंत्रण खो दिया , जिससे टकराने की वजह से एक्ट्रेस घायल हो गयी। चोट लगने के बावजूद पल्लवी ने अपना शॉट पूरा किया और इलाज के लिए गयी। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल मे ले जाया गया। हालाकि अब वो पहले से बेहतर है। इस बात की जानकारी फिल्म के निर्माता और एक्ट्रेस पल्लवी जोशी के पति विवेक अग्निहोत्री ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी। पोस्ट मे पल्लवी सफेद रंग की जैकेट पहने हुए हंसती हुयी नजर आ रही है साथ ही विवेक ने कैप्शन में लिखा है “#पल्लवी जोशी की ओर से उनके सभी शुभचिंतकों और प्रसंशको को धन्यवाद देना चाहता हूँ।फाईरिंग के दौरान एक कार उनके पैर पर चाड गयी। हड्डी को ठीक होने मे लंबा समय लगेगा लेकिन आज वह अपना शॉट देने सेट पर लंगड़ा कर चल कर आयी थी। तमाशा जारी रहना चाहिए। ” बता दे फिल्म की शूटिंग इस समय हैदराबाद मे चल रही है।विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ये फिल्म “द वैक्सीन वार ” कोरोना के दौरान कोवीड-19 के टीके पर ध्यान केंद्रित करती है। इससे पहले विवेक “द कश्मीर फाइल” जैसी शानदार फ़िल्में निर्देशित कर चुके है।
