स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई /भोपाल (TNA News Network) बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर अनुराग कषयब अपने बेबाक अंदाज़ और अक्सर अलग अलग चीज़ो पर टिप्पड़ी करने के लिए जाने जाते है। हाल ही में अनुराग कश्यप उनकी फिल्म ‘ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत’ के प्रमोशन के दौरान पूछा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान से बॉलीवुड को बायकॉट करने वालों का असर कम होगा। लोग उनकी बात को गंभीरता से लेंगे क्योंकि इससे पहले इतने बड़े नेता ने कभी कोई ऐसा बयान नहीं दिया है। दरअसल बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर बीते काफी समय से बायकॉट ट्रेंड चल रहा है। फिल्म के स्टार्स, कहानी और गानों सहित तमाम बातों को लेकर अक्सर सोशल मीडिया पर फिल्मों के बायकॉट की मांग की जाती है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसी फिल्म और एक्टर का नाम लिए बिना कहा था कि कोई भी नेता किसी भी फिल्म के बारे में बोलने लगता है और वह दिन भर टीवी भी चलाता है। इसलिए ऐसे कमेंट करने से बचना चाहिए। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान पर फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का रिएक्शन आया है। अनुराग कश्यप का कहना है की ‘ये वो चार साल पहले कहते तो मुझे लगता है कि असर होता। अब मुझे नहीं लगता है कि इस बात का कोई असर होगा। अब चीजें हाथ से ज्यादा आगे निकली गई हैं। मतलब ऐसा नहीं है कि अभी कोई किसी को सुनेगा। जब आप अपनी चुप्पी से पक्षपात और नफरत को मजबूत करते हो। अब वो इतनी ज्यादा मजबूत हो चुकी हैं कि मॉब बाहर निकल चुका है।’
