स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई। (TNA News Network) बीते वर्ष एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 4 दिसम्बर को जयपुर , राजस्थान मे एंटरप्रेन्योर सोहेल कथूरिया से शादी की थी और अब हंसिका के ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हंसिका ने अपने अपकमिंग रिएलिटी की जानकारी दी। हम बता दे ये रिएलिटी शो हंसिका और उनके पति सोहेल की शादी पर आधारित है। हंसिका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया हैं जिसमें उन्होंने शो के शीर्षक का खुलासा किया। वीडियो मे हंसिका ने बताया , मेरे जीवन मे कुछ बहुत खास हो रहा है मेरी शादी हो चुकी है और अब आप सभी मेरी पूरी शादी को देख सकते हैं disney+hotstar मे। इसके साथ ही शो का टाइटल भी बताया “लव शादी ड्रामा”। हंसिका ने वीडियो के कैप्शन में लिखते हुए कहा – ” बिना थोड़े नाटकों के शादी क्या है? “। ये शो disney+hotstar पर प्रसारित होगा। हंसिका फिल्म इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। हंसिका अब तक हिन्दी सहित तमिल तेलुगु फ़िल्मों मे काम कर चुकी है।
