स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network ) बॉलीवुड का बेहद पुराना गाना ‘अच्छा सिला दिया ‘आज एक बार फिर दर्शको के बीच एक नए रूप में आ गया है। बतादे बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फ़तेहि और एक्टर राजकुमार राओ ने इस गाने में एक लव और हेट केमिस्ट्री दिखाई है। जिसको देख के अब नोरा और राजकुमार के फैंस बेहद खुश है हाल ही में ‘अच्छा सिला दिया’ का टीजर आउट हुआ था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था। इस सॉन्ग के मेकर्स ने ये भी कहा था कि ये सॉन्ग आज यानी 19 जनवरी को रिलीज होने वाला है। राजकुमार राव और नोरा फतेही का सॉन्ग ‘अच्छा सिला दिया’ रिलीज हो गया है। रिलीज होने के साथ ही ये गाना इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगा है। बता दें कि ये सॉन्ग साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म बेवफा सनम का गाना ‘अच्छा सिला दिया’ का नया वर्जन है।

बतादे ये गाना प्यार में मिले धोखे की कहानी कहता है। ‘अच्छा सिला दिया’ में नोरा फतेही राजकुमार को प्यार में धोखा दे देती हैं, जिसके बाद वो बुरी तरह टूट जाते हैं। इतना ही नहीं गाने में नोरा , राजकुमार को मारने की कोशिश भी करती हैं लेकिन वो किसी तरह बच जाते हैं। ‘अच्छा सिला दिया’ के इस नए वर्जन में फेमस सिंगर बी प्राक ने अपनी आवाज दी है। फैंस इस गाने को दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं। लोग गाने में राजकुमार राव की एक्टिंग की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं फैंस नोरा फतेही की डांसिंग पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
