स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई। (TNA News Network) कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने मंगलवार को अपनी मंगेतर मॉडल त्रिवेणी बर्मन से शादी की । उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की एक फोटो शेयर की। फोटो मे त्रिवेणी बर्मन शादी के लाल जोड़े काफी खूबसूरत दिखाई दे रही है तो वही तुषार ने भी सफेद रंग की शेरवानी पहनी। तुषार ने अपनी पोस्ट पर blessed कैप्शन लिखते हुए वाइफ त्रिवेणी को टैग किया। उनकी इस पोस्ट पर कई सेलिब्रिटी फ्रैंड्स ने कमेन्ट करते हुए उन्हें शादी की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इससे पहले उन्होंने अपने संगीत का एक वीडियो शेयर किया था जिसमें तुषार और त्रिवेणी साथ मे डांस करते हुए नजर आ रहे थे। बता दे बीते वर्ष साल 2022 मे तुषार ने परिवारजनों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी मे त्रिवेणी बर्मन के साथ सगाई की थी। तुषार रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 के विजेता है और डांस दीवाने 1 मे जज के रूप me दिखाई दिए। इसके साथ ही इन्होने झलक दिखलाजा (6,7) मे बतौर कोरियोग्राफर नजर आ चुके है।

