स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल। (TNA News Network) एक्ट्रेस राखी सावंत के दुख और मुसीबत कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सूत्रों से पता चला हैं कि राखी सावंत का मिसकैरेज हुआ है। राखी सावंत का कहना है कि उन्होंने बिग बॉस मराठी शो मे इस बात की पुष्टि की थी , लेकिन किसी ने उनकी बात का यकीन नहीं किया। इसके साथ ही रखी सावंत का एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें वह अपना दुख ज़ाहिर करती हुयी नजर आ रही है।

वीडियो मे राखी कह रही है “मेरे लिए एक बेड न्यूज हैं। मैं नहीं बता सकती हूँ, मेरी आदिल की शादी को सात महीने हो गए है लेकिन कुछ लोग है जो मुझे और आदिल को जुदा करना चाहते है। मुझे मीडिया ट्रायल नहीं चाहिये। आदिल मुझसे बहुत प्यार करते है। क्या नसीब लेके पैदा हुयी हूँ मैं शादी करके भी चैन नहीं है। मैं अपनी हेल्थ नहीं बता सकती आपको क्या हो रहा हैं । मेरी गुड न्यूज मेरा बाद न्यूज बन गया है। मैं मैसूर वालों से हाथ जोड़ के निवेदन करती हूँ मुझे और आदिल को जुदा ना करे। क्यूँ मेरी जिंदगी मे एक दिन भी चैन का नहीं हो रहा है? मुझे और आदिल को चैन से जीने दे।” बता दे राखी सावंत ने सात महीने पहले अपने बॉयफ्रैंड आदिल खान से शादी की थी , जिसे लेकर वह काफी चर्चा मे बनी रही। इसके साथ ही बीते दिनों राखी सावंत अपनी माँ की सेहत को लेकर भी काफी परेशान थी।
