स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल। (TNA News Network) एक्टर , मॉडल एवलिन शर्मा एक बार फिर से माँ बनने वाली है। जी हाँ एवलिन ने मंगलवार को अपने सभी फैन्स को इस बात की गुड न्यूज दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम मे अपनी बेबी बम्प के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि “वह अपने बच्चे को अपनी बाहों में लेने का और इंतजार नहीं कर सकती, बेबी आने वाला हैं ।” सभी फैन्स और फ्रैंड्स ने उन्हें पोस्ट पर कमेन्ट करते हुए ढेर सारी बधाई दी। बता दे कि ये एवलिन का दूसरा बच्चा होगा। एवलिन ने साल 2021 मे इंडो-ऑस्ट्रेलियाई डेंटल सर्जन और एंटरप्रेन्योर तुषान भिंडी से शादी की थी, जिसके बाद उन्हें एक बेटी हुयी थी। एवलिन की बेटी का नाम ईवा है। एवलिन एक जर्मन एक्ट्रेस है, इन्होने साल 2012 मे “सिडनी वीथ लव” नाम की मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । इसके अलावा ये जवानी हैं देवानी, कुछ कुछ लोचा है, यारियां, नौटंकी साला जैसी फिल्म मे नजर आ चुकी है।
