स्टोरी: कृति मानिकपुरी
मुंबई/भोपाल: (TNA News Network) काफी समय से चर्चा मे चल रहे कपल भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और ऐक्टर सुनील शेट्टी की बेटी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी अब जल्द ही शादी के बंधन मे बांधने जा रहे है। दोनों 23 जनवरी को शादी कर रहे हैं। ये दोनों एक दूसरे को साल 2019 से डेट कर रहे थे। हाल ही मे के एल राहुल के मुंबई स्थित घर मे शादी की जोरदार तैयारियां होती नजर आयी है। घर के चारों ओर सफेद रंग की लाइटिंग की सजावट होती हुयी दिखाई दी है। बताया जा रहा है कि 21 जनवरी से शादी की सभी रस्मे हल्दी,मेहंदी और संगीत शुरू होंगे और शादी के बाद के एल राहुल अथिया के साथ मुंबई वाले घर मे लौटेंगे।

बता दे अथिया और राहुल एक दूसरे से एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिये मिले थे , जिसके बाद दोनों की मुलाकातें बढ़ने लगी और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे । आए दिन सोशल मीडिया पर दोनों की साथ मे फोटो वीडियो वायरल होते रहते थे । साथ ही अथिया के एल राहुल के कयी मैचो मे नजर आयी तो वही के एल राहुल अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म “तड़प” की स्क्रीनिंग मे नजर आए थे । जिससे उनके रिलेशनशिप मे होने का अंदाजा लगाया जाता था। काफी समय से इनके शादी की ख़बरें सामने आ रही थी,
आखिरकार 23 जनवरी को अथिया शेट्टी और के एल राहुल की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले मे संपन्न होगी। शादी मे केवल करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल होंगे।