स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई /भोपाल (TNA News Network ) हरियाणवी डांसर सपना चौधरी अपनी डांसिंग की वजह से जानी जाती हैं। सपना के डांसिंग स्टाइल को लोग खूब पसंद करते हैं। बतादे सपना चौधरी पहले बिग्ग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट भी रही है .और उनके बेपाक और खुले अंदाज़ में डांस की वजह है कि सपना चौधरी के ठुमकों पर लाखों लोग फिदा हैं। आए दिन सपना चौधरी का कोई न कोई म्यूजिक वीडियो सामने आते रहता है, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। इस बीच सपना चौधरी का एक नया सॉन्ग खुले- खुले बाल आउट हुआ है। सॉन्ग में सपना चौधरी नए अवतार में दिखाई दे रही हैं। सपना चौधरी का ये नया गाना इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

दरअसल, सपना चौधरी के इस नए सॉन्ग ‘खुले खुले बाल’ को टी-सीरीज हरियाणवी पर रिलीज किया गया है। गाने में सपना चौधरी सलवार सूट में बेहद हसीन लग रही हैं। बता दें कि सपना चौधरी को सलवार सूट में देख फैंस की धड़कनें तेज हो जाती हैं। वहीं गाने की बात करें तो सपना चौधरी के इस सॉन्ग को अबतक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके अलावा सॉन्ग को 38 हजार लोगों ने लाइक किया हैं। इससे पहले सपना चौधरी का सॉन्ग हलवा शरीर रिलीज हुआ था, जिसे भी दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया था
