स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
भोपाल: (TNA news network ) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मानसरोवर ग्लोबल यूनिवर्सिटी में बीते गुरुवार शाम कबीर कैफे बैंड ने मनमोहक प्रस्तुति दी। यूनिवर्सिटी में स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर युवा महोत्सव का आयोजन हुआ। बैंड ने मीराबाई के दो भजनों के साथ शुरुआत की। इसके बाद ‘मत कर माया का अहंकार’, ‘चदरिया झीनी रे झीनी रे’, ‘क्या बोले रे’ जैसे बैंड ने अपने बहुचर्चित गीत भी गाए।

टीएनए बॉलीवुड (TNA bollywood ) से कबीर कैफ़े के सिंगर नीरज आर्य ने ख़ास बातचीत के दौरान बताया की उन्हें भोपाल युवा दिवस के कार्यक्रम में आकर बेहद ख़ुशी हुई है। उन्होंने कहा दर्शकों के उत्साह से वह एनर्जेटिक फील कर रहे है। श्रोताओं की एनर्जी को देख उनका भी कॉन्फिडेंस बढ़ गया, नीरज आर्य ने बताया की यह कार्यक्रम 2 साल पहले ही होना था लेकिन कोरोना काल के चलते ये अब हो रहा है। टीएनए से बातचीत में नीरज ने कहा “मैं तो कबीर ही गाता हूँ, में कबीर जी का ही मैसेज युवाओं को दूंगा, की अपने आप को जानना और पहचानना बेहद ज़रूरी है। आप दुसरो को प्यार तभी कर पाओगे जब आप खुद से प्यार करोगे तो आपने आप को इम्पोर्टेंस देना बहुत ज़रूरी है।” नीरज ने कहा, की आप अपने मन की सुनो उसे ही फॉलो करो आखिरी में उन्होंने कहा की युवा बहुत एनर्जेटिक है उन्हें अपनी एनर्जी को बैलेंस करना चाहिए।