स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई /भोपाल (TNA News Network ) अर्जुन कपूर ,तब्बू और नसीरुद्दीन शाह स्टारर फिल्म ‘कुत्ते’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अर्जुन कपूर और तब्बू जबरदस्त एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा,राधिका मदान और कुमुद मिश्रा का भी धांसू अंदाज देखने को मिल रहा है। आसमान भारद्वाज द्वारा निर्देशित इस फिल्म से दर्शकों को बहुत उम्मीदें थीं। मेकर्स ‘कुत्ते’ से धमाकेदार ओपनिंग की उम्मीदें कर रहे थे। ऐसे में अब फिल्म की ओपनिंग कुछ ख़ास नहीं हुई जिसकी वजह से अब मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फिरता दिख रहा है!
बतादे अर्जुन कपूर की कई फिल्म्स लगातार फ्लॉप हुई है , जिसके बाद फैंस को उनकी इस फिल्म से काफी उम्मीद थी लेकिन इस फिल्म ने बेहद धीमी शुरुआत की है।

इस फिल्म ने पहले दिन केवल 1.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह कलेक्शन एक मल्टी स्टारर फिल्म के लिए बेहद ही कम है। हालांकि यह तो केवल शुरुआती आंकड़ें हैं। अभी ‘कुत्ते’ की पहले दिन की कमाई के आधिकारिक आंकड़ें सामने आना बाकी है।