स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
भोपाल। (TNA News Network ) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को ग्रैंड ब्यूटी अवार्ड (GBA) का आयोजन हुआ, जिसमें पूरे देश से ब्यूटी इंडस्ट्रीज से जुड़ी महिलाएं शामिल हुई। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में मप्र शासन की एडिशनल डिप्टी डायरेक्टर डॉ. उमा कुमरे शामिल हुईं जिन्होंने दीप प्रजवल्लित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। वहीं अवार्ड शो में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा स्नेहा उल्लाल शामिल हुईं जिन्होंने प्रतिभागियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया।

देशभर से 200 प्रतिभागी हुए शामिल।
जीबीए सीजन आठ में पूरे देशभर से ब्राइडल कॉम्पिटिशन के लिए करीब 200 पार्टिसिपेंट्स शामिल हुई। बतादे देश में पहली बार किसी ब्राइडल कॉम्पिटिशन में इतने पार्टिसिपेंट्स शामिल हुए है। साथ ही कार्यक्रम में बियर्ड कॉम्पिटिशन भी आयोजित किया गया। जिसमे कई हैंडसम हंक ने अपनी बियर्ड के साथ रैम वॉक किया। बियर्ड कॉम्पटीशन में विजेता रहे अरविन्द मौरी को भी विजेता के तौर पर शानदार ट्रॉफी से नवाज़ा गया अरविन्द मौरी उज्जैन से आये थे और उन्होंने 44 साल में अपनी सफ़ेद बियर्ड के साथ रैम वॉक से दर्शकों को लुभाया।

सीजन 8 के विजेता बने शिवम
ब्राइडल कम्पटीशन में 3 रनरअप चुने गए। कम्पटीशन के विजेता शिवम ब्रह्मभट्ट रहे उन्होंने मॉडल दिव्या सिंह चौहान का शानदार मेकअप किया था। दिव्या ने रैम वॉक पर न सिर्फ वॉक की बल्कि डांस का भी तड़का लगाया। बतादे दिव्या सिंह चौहान और उनके मेकअप आर्टिस्ट शिवम् को विनर घोषित करने पर दुबई का फ्री ट्रिप दिया गया है।
कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने ब्राइडल कम्पटीशन की विजेता और बियर्ड कम्पटीशन के विजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। अभिनेत्री स्नेहा ने अपने संबोधन में जीबीए सीजन आठ में उन्हें शामिल करने के लिए आयोजक मोनिका शर्मा को धन्यवाद दिया। स्नेहा ने कहा कि मोनिका शर्मा नारी सशक्तिकरण के लिए बहुत काम कर रहीं है।
एंकर श्रेया की स्नेहा ने की जमकर तारीफ
कार्यक्रम को होस्ट कर रहीं एंकर श्रेया शर्मा की शानदार एंकरिंग की एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ने जमकर तारीफ की। स्टेज पर स्नेहा की एंट्री पर श्रेया ने उनके स्वागत गर्मजोशी के साथ किया इसके बाद स्नेहा ने एंकर श्रेया की खूब तारीफ की।

महिलाओं का उत्थान प्राथमिकता: मोनिका शर्मा
कार्यक्रम में जीबीए की डायरेक्टर मोनिका शर्मा ने प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, वह हमेशा महिलाओं के उत्थान के लिए काम करती रहेंगी। और इसमें उन्हें भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही सीजन 9 भी लेकर आयंगे।