स्टोरी: साक्षी द्विवेदी
मुंबई/भोपाल (TNA News Network ) फेमस टीवी एक्ट्रेस निति टेलर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की जिसमे उन्होंने ट्रोलर्स पर तंज कस्ते हुए कहा ‘ सोशल मीडिया पर अब लोगो को बहुत अच्छा लगने लगा है लोगो की बेज़्ज़ती करना और उन्हें ट्रोल करना लेकिन ये कभी मत भूलिए की भगवान् सब देख रहा है।

मेरे तक ही सिम्मित रहे इनसब के बिच मेरे परिवार को न घसीटे तो अच्छा रहेगा। बतादे ट्रोलर्स ने हाल ही में निति टेलर के परिवार पर टिप्पड़ी की है और लगभग बहुत बार ये हुआ है जिसकी वजह से अब निति काफी गुसा दिखा रही है .
